AAP से अलग हुए आशीष खेतान , कहा सक्रिय राजनीति का नहीं हूं अब हिस्सा

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : AAP नेता आशीष खेतान ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे फिलहाल पूरी तरह से लीगल प्रैक्टिस पर फोकस लगाना चाह रहे है। ऐसे में अब वे सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं होंगे।

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने जहां पिछले हफ्ते सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी से इस्तीफे का ऐलान किया था। कुछ इस तरह आज पूर्व पत्रकार और आप के बड़े नेता माने जाने वाले आशीष खेतना ने भी सक्रिय राजनीति से पूरी तरह से नाता तोड़ दिया। इसको लेकर आशीष खेतान ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि फिलहाल वे लीगल प्रैक्टिस पर ध्यान लगाएंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें, AAP के नेता आशीष खेतान के पार्टी को छोड़ने को लेकर खबर एक अखबार में प्रकाशित हुई थी। इस खबर को तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि वे फिलहाल पूरी तरह से लीग प्रैक्टिस पर फोकस लगाना चाह रहे है। ऐसे में आने वाले समय में सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हो सकते। बाकी सब कयास हैं।

गौरतलब है कि AAP नेता आशीष खेता अप्रैल 2018 में दिल्ली डायलॅाग कमीशन के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, जिसमें उन्होंने यह बताया था कि अब वे आने वाले समय में कानून की प्रैक्टिस पर पूरी तरह से फोकस करना चाहते हैं।

वहीं कुछ ऐसे भी खबरें सामने आ रही है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वे AAP पार्टी की तरफ से मनचाही सीट चाह रहे थे, हालांकि पार्टी द्वारा सिरे से खारिज करने के बाद उन्होंने खुद को आप पार्टी ने अलग कर लिया। इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक, करीब एक सप्ताह पहले ही आशीष खेतान ने आप पार्टी के प्रमुख को इस्तीफा सौंप चुके थे, लेकिन इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उन्हें मनाने में जुटे थे, पर वे असफल रहे। बता दें, कि बीते चुनाव में नई दिल्ली लोकसभा सीट से AAP नेता आशीष खेतान को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी ने हराया था।

पिछले हफ्ते ही आशुतोष ने भी निजी कारणों का हवाला देकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उनके इस्तीफों को पार्टी ने मंजूर नहीं किया, बावजूद इसके AAP पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।