जानिये, अरुण जेटली क्यों नहीं बनेंगे मंत्री, नरेन्द्र मोदी को लिखी ये चिट्‍ठी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : वरिष्‍ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने PM नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है, ऐसे में मुझे मेरे स्वास्थ्य का ध्यान रखने और इलाज के लिए कुछ समय चाहिए। ऐसे में मैं नई सरकार में कोई दायित्व नहीं ले पाऊंगा।

उन्होंने पत्र में कहा कि पिछले 18 महीनों से मेरा स्वास्‍थ्य ठीक नहीं है। मेरी सेहत पिछले कुछ समय से खराब है और डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। मैं यह खत विनती करते हुए लिख रहा हूं कि मैं अपने स्वास्थ्य और अपने लिए वक्त चाहता हूं। इसलिए मैं किसी भी तरह की जिम्मेदारी वर्तमान और नई सरकार में नहीं संभाल सकता हूं।

जानिये, हार के बाद भी ये दिग्गज बन सकते हैं मोदी के मंत्री

जेटली ने पत्र में कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात रही कि मैं पिछले पांच साल उस सरकार का हिस्सा रहा जिसका नेतृत्व आप (मोदी) कर रहे थे। इससे पहले भी पार्टी ने NDA के कार्यकाल में मुझे कई जिम्मेदारियां दी थी। मैं इससे ज्यादा की मांग नहीं कर सकता।

PM नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां

गौरतलब है कि जेटली फिलहाल मोदी सरकार में वित्त मंत्री है। पिछले कुछ दिनों से अचानक अरुण जेटली के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठ रहे थे। यह भी कहा जा रहा था कि जेटली इलाज के लिए विदेश जा सकते हैं। इस पर सरकार ने कहा था कि मीडिया के एक तबके में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वह पूरी तरह गलत और निराधार है।