जानिए, कैसे अरनब ने अपने चैनल ‘रिपब्लिक’ टीवी के ‘पहले दिन पहले शो’ में खोली लालू यादव की पोल

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारतीय मीडिया के जाने-माने और टाइम्स नाऊ (Times Now) के पूर्व एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी का टीवी चैनल रिपब्लिक टीवी शनिवार (6 मार्च) को लॉन्च हो गया। अरनब गोस्वामी ने पहले दिन पहले शो में देश के जाने-माने राजनेता और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर खुलासा किया।

अरनब ने अपने शो में लालू यादव और माफिया डॉन मोहम्मद शहाबुद्दीन (आरजेडी के पूर्व सांसद) के बीच रिश्तों का खुलासा किया। रिपब्लिक द्वारा जारी किए गए टेप्स में खुलासा किया गया है कि लालू प्रसाद यादव फोन पर शहाबुद्दीन के साथ बात कर रहे हैं, जिसमें दोनों के बीच अप्रैल 2016 में हुए दंगों को लेकर चर्चा हुई।

अब इस बात का खुलासा होने पर बिहार के सुशासन और राज्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उनसे पूछा जा रहा है कि क्या वह यह सब सामने आने के बाद आरजेडी से गठबंधन खत्म करेंगे।

जहाँ एक तरफ हैशटैग से लोग चैनल के लिए अरनब को बधाई दे रहे हैं, वहीं लालू-शहाबुद्दीन को लेकर किए गए खुलासे पर लोग अरनब कीतारीफ और आरजेडी सुप्रीमो पर निशाना साध रहे हैं।

लालू और शहाबुद्दीन का टेप सामने आने के बाद बिहार का पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। मोदी ने कहा कि खुलासे से साफ हो गया है कि बिहार की सरकार लालू प्रसाद यादव और माफिया शहाबुद्दीन चला रहे हैं।