जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा एनकाउंटर में 5 आतंकवादी ढेर

Like this content? Keep in touch through Facebook

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. कुपवाड़ा में आज सुबह से जारी एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया है. ये सभी पाकिस्ताानी आतंकवादी हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है. इसकी जानकारी कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने दी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पांच पाकिस्ताानी आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

सुरक्षा बलों ने एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर उत्तरी कश्मीर जिले में नियंत्रण रेखा के पास जुमागुंड क्षेत्र में एक अभियान शुरू किया, जो तड़के मुठभेड़ में तब्दील हो गया. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मुठभेड़ में पांच पाकिस्ताानी आतंकवादी मारे गए. इलाके में तलाश जारी है.’’

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, 13 जून को कुपवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके में दो और आतंकवादियों को मार गिराया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन कुपवाड़ा जिले के डोबनार मचल के सीमावर्ती क्षेत्र मेंं चलाया गया था, जहां सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने मिलकर दो आतंकवादियों को मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि इस इलाके में आतंकवादियों को ढेर किया गया है.