ममता सरकार पर लाखों करोड़ों का कर्ज, ब्याज भी लोन लेकर चुका रहे : अरिंदम भट्टाचार्य

Like this content? Keep in touch through Facebook

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनाव से पहले लगभग रोज कोई न कोई आफत आ ही रही है। एक-एक कर पार्टी के सभी दिग्गज सिपाही अपनी राह अलग करते जा रहे हैं और अब टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले अरिंदम भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की सरकार लाखों-करोड़ों रुपये के कर्ज में डूबी हुई है। उन्होंने यह भी कहा है कि टीएमसी सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है।

अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा, ‘राज्य में सालों से नए उद्योग-धंधे नहीं लगे हैं। टीएमसी की सरकार 5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी हुई है। यह सरकार एक कर्ज चुकाने के लिए कर्ज लेती जा रही है। टीएमसी सरकार तो ब्याज चुकाने के लिए भी लोन ले रही है। ऐसे में विकास कैसे होगा?’

पश्चिम बंगाल के विकास को बीजेपी में शामिल होने का इकलौता कारण बताते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि टीएमसी सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में अपराधियों की प्रशासन से मिलीभगत है। ऐसी व्यवस्था के बीच रहते हुए जनता के लिए काम करना बहुत मुश्किल है। इसलिए जनता की मांग के हिसाब से सिस्टम को बदलना होगा।’ उन्होंने कहा कि बंगाल के युवाओं के सपने बड़े हैं और उन्हें रोजगार चाहिए।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के शांतिपुर से टीएमसी विधायक अरिंदम इसी हफ्ते बीजेपी में शामिल हुए हैं। वह राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट से जीते थे लेकिन एक साल बीतने पर ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया था।