UN के सर्जिकल स्ट्राइक की बात न मानने पर भारत ने दिया ये मुहतोड़ जवाब ..

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भारत के लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) की बात न मानने पर भारत ने UN के इन दावों को खारिज किया। शुक्रवार को भारत की ओर से एलओसी के पार (सर्जिकल स्ट्राइक) पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून के प्रवक्ता स्टेफेन दुजार्रिक ने बयान दिया था कि इन दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की निगरानी की जिम्मेदारी संभाल रहे (UNMOGIP) को नई घटनाओं के संबंध में नियंत्रण रेखा के पार से सीधे तौर पर कोई फायरिंग नजर नहीं आई।

जिसके जवाब में ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने दुजार्रिक की टिप्पणियों को खारिज किया करते हुए जवाब में कहा कि किसी के ‘देखने या न देखने’ के आधार पर तथ्य नहीं बदल जाते हैं। कोई किसी बात को स्वीकार करता है या नहीं, इससे हकीकत बदल नहीं जाती। वास्तविकता, वास्तविकता होती है, हमने तथ्य सामने रखे हैं।

उधर पाकिस्तान भी लगातार ऐसे किसी सर्जिकल ऑपरेशन के होने से इनकार कर भारत को झूठा साबित कर रहा है।