बेनामी संपत्ति की सूचना देने वाले को मिलेगा 1 करोड़ का इनाम : मोदी सरकार

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : देश में नोट बंदी के बाद से कालेधन और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मोदी सरकार एक और योजना लेकर आ रही है। आपको बता दें कि ये योजना आय से अधिक और बेनामी संपत्ति रखने वालों के लिए जितनी दुखदाई है, आमजन के लिए उतनी ही लाभदायक सिद्ध हो सकती है।

दरअसल केंद्र सरकार बेनामी समाप्ति की सूचना देने वाले खबरियों को नकद इनाम देने की योजना बना रही है और ये इनामी रकम सिर्फ हजारों के आंकड़ों तक सिमित नहीं बल्कि इसकी गिनती करोड़ों में होगी।

सरकार ने  शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा है कि जो कोई भी बेनामी संपत्ति होने की सूचना देगा उसे 1 करोड़ तक का नकद इनाम दिया जाएगा। साथ ही खबर देने वाले व्यक्ति की जानकारी गुप्त राखी जाएगी।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि इस पालिसी के तहत सूचना देने वाले व्यक्ति को 15 लाख से 1 करोड़ तक का नकद इनाम दिया जाएगा। साथ ही उसकी पहचान गुप्त रही जाएगी।

उन्होंने कहा, इस पालिसी से बेनामी संपत्ति को क्रैक करना आसान होगा. आपको बता दे अभी इस पालिसी को वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलना बाकि है। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो अगले महीने से ही ये योजना शुरू की जा सकती है।