वायनाड में अमेठी का ऐलान, प्रियंका या रॉबर्ट वाड्रा नहीं राहुल गांधी ही होंगे कांग्रेस उम्मीदवार

Like this content? Keep in touch through Facebook

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी ही फिर से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में गांधी परिवार की इस पारंपरिक सीट अमेठी पर कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के भी मैदान में उतरने की खबर आकर जा चुकी है. अब कांग्रेस के उच्च स्तरीय सूत्रों ने अमेठी में राहुल गांधी के ही फिर से चुनाव लड़ने का दावा किया है.

26 अप्रैल को हुई घोषणा!

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 अप्रैल की शाम 6 बजे के बाद अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी के नाम की घोषणा हो सकती है. क्योंकि 26 अप्रैल को ही केरल के वायनाड में मतदान संपन्न होगा. वहीं, अमेठी में 26 अप्रैल से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 3 मई तक चलेगी. अमेठी में 20 मई को वोट डाले जाएंगे. इसलिए राहुल गांधी के पास प्रचार अभियान के लिए भी काफी समय होगा.

वायनाड में लेफ्ट की दिग्गज एनी राजा से राहुल गांधी का मुकाबला

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक दक्षिण में वायनाड की सीट सुरक्षित करने के बाद राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि, कांग्रेस के लिए बेहद सुरक्षित मानी जाने वाली केरल की वायनाड सीट पर विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन में ही लेफ्ट की उम्मीदवार एनी राजा के साथ राहुल गांधी का मुकाबला टफ माना जा रहा है. इसके बावजूद वहां के सीटिंग सांसद राहुल गांधी को भरोसा है कि वह सीट निकाल लेंगे.

कांग्रेस ने अमेठी-रायबरेली के अलावा बाकी सीटों पर भी उतारे अपने उम्मीदवार

यूपी में सपा के साथ गठबंधन में कांग्रेस को मिली 17 सीटों में अमेठी-रायबरेली को छोड़कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है. कांग्रेस की अब तक की कैंडिडेट लिस्ट में अमेठी से राहुल गांधी का नाम घोषित नहीं किए जाने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. अमेठी लोकसभा सीट से इस बार राहुल गांधी की जगह उनकी बहन, कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की पूर्व प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की चर्चा जा रही थीं.

राहुल गांधी के बदले प्रियंका गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ाने की थी चर्चा

UP कांग्रेस कमिटी की ओर से आलाकमान से प्रियंका गांधी वाड्रा को अमेठी या रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में उतारा जाने की मांग करने की खबर भी सामने आई थी. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने भी कई बार अमेठी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने का संकेत दिया था. हालांकि, प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में अमेठी सीट से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा खुलकर सामने रख दी.

अमेठी सीट से गांधी-नेहरू परिवार के कई मेंबर ने किया राजनीति में डेब्यू

UP की अमेठी लोकसभा सीट को कभी कांग्रेस का अजेय दुर्ग माना जाता था. कांग्रेस उम्मीदवार के अलावा कोई और नहीं जीत पाता था. कांग्रेस ही नहीं बल्कि गांधी-नेहरू परिवार के लिए भी अमेठी सीट बेहद खास रही है. गांधी परिवार के कई नेताओं ने अमेठी से ही राजनीति में अपना डेब्यू किया. यहां से संजय गांधी एक बार, राजीव गांधी 4 बार, सोनिया गांधी एक बार और राहुल गांधी 3 बार इलेक्शन जीते. हालांकि, लोकसभा चुनाव 1984 में राजीव गांधी के सामने संजय गांधी की पत्नी मेनका गांधी ने यहां चुनाव लड़ा था.

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, नेहरू-गांधी परिवार का राजनीति से दूर रहना मुश्किल

रॉबर्ट वाड्रा ने खुद के नेहरू-गांधी परिवार के मेंबर होने, राजनीति से दूर नहीं रह पाने, प्रियंका गांधी के साथ 1999 से अमेठी में प्रचार अभियान में जाने और अमेठी के लोगों की ओर उन्हें चुनाव लड़ने की सलाह दिए जाने तक की दलील दी. उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार ने यूपी की अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर समेत कई इलाकों के लिए बहत कुछ किया है. मौजूदा सांसद से अमेठी के लोग परेशान हैं. इसलिए उन्हें आने के लिए कह रहे हैं.