अमृतसर हमलावरों का सुराग देने पर 50 लाख का इनाम, NSA अजीत डोभाल लेंगे बैठक

Like this content? Keep in touch through Facebook

अमृतसर, पंजाब : स्थित अमृतसर के राजासांसी इलाके के पास बने एक धार्मिक डेरे पर बीते दिन ग्रेनेड से हमला किया गया । इस हमले में तीन लोगों की जान चली गई है। वहीं करीब 30 लोगों से ज्यादा लोग घायल हो गए है।इसके बाद अब सुरक्षा एंजेंसियां हरत में आ गई है और घटना की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एंजेसी कर रही है। वहीं इस हमले को आंतकी हमला मानते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सोमवार को बैठक करेंगे। इसी बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि हमलावरों के सुराग देने वालों को सरकार 50 लाख रूपए का इनाम देगी।

बता दें, राजासांसी गांव के निरंकारी भवन में कुछ नकाबपोश लोगों ने मोटरसाइक से आकर अचानक ग्रेनेड से अटैक कर दिया। यह धमाका इतना जोर था कि आसपास दहशत का माहौल पैदा हो गया। वहीं इसके बाद तुंरत मौके पर पुलिस और बाकी की सुरक्षा एंजेसियां पहुंचकर जांच में जुट गई है। साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है। वहीं इस धमाके के बाद Punjab राज्य सहित दिल्ली और एनसीआर और यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया है।वहीं ये हमला किसने करवाया है। इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है, लेकिन जांच एंजेसियां हमले का शक खालिस्तान समर्थकों या फिर जाकिर मूसा पर जता रही है। वहीं जिन दो लड़कों पर ग्रेनेड फेंकने का शक है, उनकी तस्वीर सामने आ चुकी है और फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में है।

गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब समेत दिल्ली में आंतकी हमले की पहली ही आशंका जता चुकी है, हालांकि अब यह घटना इस बात को सच साबित करता है। वहीं अब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस हमले पर दुख जताया है।

साथ ही जान जाने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।वहीं इस हमले में घायल लोगों का इलाज मुफ्त में कराने की बात कही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने डीजीपी और गृह सचिव को जल्द से जल्द जांच को पूरी करने का आदेश भी दे दिया है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एंजेसी हमलावरों की खोज कर रही है और जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है।