अमित शाह के डिनर आयोजन में मोदी मंत्रिमंडल के साथ दिखे एनडीए के सहयोगी दल

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आने वाले है। उससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंत्रिमंडल और एनडीए के सहयोगी दलों के साथ बैठक की। इसमें मोदी और समूचे मंत्रिपरिषद का सम्मान किया गया, साथ ही अमित शाह ने पांच साल मिलकर काम करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

लगभग दो घंटे चली इस बैठक में प्रधानमंत्री ने प्रचार के दौरान के अपने अनुभव साझा किए। मोदी ने बताया कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान उनको बहुत आनंद मिला। वहीं अमित शाह की ओर से अशोक होटल में एनडीए के सहयोगी दलों के लिए डिनर की व्यवस्था भी की गई थी। एनडीए के डिनर के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के समर्थन में आज एनडीए ने एक प्रस्ताव पास किया गया है।

इस मीटिंग को पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे आदि ने भी लोगों को संबोधित किया।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंत्रि परिषद की बैठक के बाद ट्वीट कर के बताया कि “मैं टीम मोदी सरकार को पिछले 5 साल में उनके कठिन परिश्रम और शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत के लिए इस गति को बरकरार रखते हैं।”