अर्जुन चौरसिया की हत्या हुई, कराएंगे CBI जांच : अमित शाह

Like this content? Keep in touch through Facebook

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की मौत के मामले में भाजपा सख्त रुख अपनाए हुए है. गृह मंत्री अमित शाह ने अर्जुन की मौत को हत्या करार दिया है. पश्चिम बंगाल दौरे पर अमित शाह ने अर्जुन के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि पूरे मामले की CBI जांच कराएंगे.

कोलकाता में बीजीपी कार्यकर्ता की लाश मिलने से तनाव का माहौल पैदा हो गया है. घटना काशीपुर इलाके की है जहां बीजेपी कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया का शव फंदे से लटका मिला है. इस घटना पर अब बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का बयान सामने आयी है.

बीजेपी प्रवक्ता ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जैसा सभी न्यूज चैनल दिखा रहे है पश्चिम बंगाल में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता कि हत्या की जाती है फंदे से लटका शव मिलता है उसका कसूर सिर्फ इतना है वो विपक्ष का कार्यकर्ता है.

ममता जी वहां की गृह मंत्री है और वो लोगों के लिए आदर भाव नहीं रखती है. अगर विपक्ष के है तो सजाए मौत मिलती है. अर्जुन चौरसिया को चुनाव के बाद धमकी आ रही थी, टीएमसी के गुंडे दे थे क्यों नहीं सुरक्षा दी गई.’ भाटिया आगे कहते हैं कि ये जो आप भय और अराजकता का माहौल पैदा कर रही है इसका अंत बीजेपी करेगी. हम उसके परिवार के साथ है, ममता गुरुर में है तो जनता सत्ता देती तो उतार भी देती है.