मौत से एक साल पहले लिखा आइंस्टीन का पत्र 20.38 करोड़ रुपये में नीलाम

Like this content? Keep in touch through Facebook

न्यूयॉर्क : जर्मनी के वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का ईश्वर और धर्म को लेकर लिखा गया पत्र अमेरिका में 28.9 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 20 करोड़ 38 लाख रुपये) में नीलाम हुआ। यह पत्र उन्होंने अपनी मौत से एक साल पहले लिखा था।

नीलामीघर क्रिस्टीज ने एक बयान में बताया कि नीलामी से पहले इस पत्र की कीमत 15 लाख डॉलर (करीब 10 करोड़ 58 लाख रुपये) आंकी गई थी। दो पन्नों का यह पत्र 3 जनवरी 1954 को जर्मनी के दार्शनिक एरिक गटकाइंड को लिखा गया था, जिन्होंने आइंस्टीन को अपनी किताब ‘चूज लाइफ : द बिबलिकल कॉल टू रिवोल्ट’की एक प्रति भेजी थी।

आइंस्टीन ने अपने पत्र में लिखा था, ‘मेरे लिए भगवान शब्द का अर्थ कुछ नहीं बल्कि अभिव्यक्ति और इंसान की कमजोरी का प्रतीक है। बाइबिल एक पूजनीय किताब है, लेकिन अभी भी प्राचीन किंवदंतियों का संग्रह है।’उन्होंने लिखा, ‘कोई व्याख्या नहीं है, न ही कोई रहस्य अहमियत रखता है, जो मेरे इस रुख में कुछ बदलाव ला सके।’