AIIMS हॉस्पिटल: रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टरों ने ऐडमिनिस्ट्रेशन के साथ कई राउंड की मीटिंग के बाद हड़ताल तोड़ दी। रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपने एक सहयोगी डॉक्टर पर एक सीनियर डॉक्टर के हमला करने के बाद विरोधस्वरूप हड़ताल कर दी थी।

रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन के एक सदस्य ने कहा, ‘हड़ताल वापस ले ली गई है। हमने एम्स के डायरेक्टर से सोमवार को वर्किंग डे घोषित करने का आग्रह किया है, ताकि जो सर्जरी कैंसल हुई हैं उन्हें किया जा सके। हम हर तरीके से काम की भरपाई करना चाहते हैं।

बता दें कि डायरेक्टर प्रो. रणदीप गुलेरिया ने कमेटी द्वारा जांच चलने तक प्रो. अतुल कुमार को आरपीसी के चीफ पद से हटा दिया है। जब तक जांच चल रही है प्रोफेसर अतुल की जगह प्रो. प्रदीप शर्मा आरपीसी चीफ के पद का कार्यभार संभालेंगे।