डॉलर के मुकाबले फिर लुढ़का भारतीय रुपया, पहुंचा 74 पार

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : आज शुक्रवार को एक बार फिर भारतीय रुपये में भारी गिरावट दर्ज हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़कर 74 पार पहुंच गया है, जाहिर है कल भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन अब एक बार फिर वह 74 पार कर गया है।

जाहिर है पिछले लंबे समय से रुपये में लगातर गिरावट दर्ज की जा रही थी। वहीं अब एक बार फिर अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया लुढ़का है। बुधवार के बंद 73.34 के मुकाबले गुरुवार को 73.60 के स्तर पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 73.79 के नए रिकॉर्ड निम्नतम स्तर पर पहुंचा था। लेकिन आज रुपये 73 से कमजोर होकर 74 पार कर गाय है। बता दें कि बुधवार को एक डॉलर की तुलना में रुपये की कीमत गिरकर 73.33 हो गई थी। जबकि उसके पहले कीमत डॉलर के मुकाबले 73.24 रुपये थी। पिछले काफी समय से अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया लगातार कमजोर होता चला जा रहा है।

रुपये की गिरावट पर क्या कहती है रिपोर्ट :

सितंबर में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक रुपये में लगातार हो रही गिरावट तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से राज्यों को चालू वित्त वर्ष में बजट अनुमान के ऊपर 22,700 करोड़ रुपये का अप्रत्याशित कर राजस्व मिलेगा। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे टूटकर 72.73 प्रति डॉलर के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। वहीं कच्चा तेल 78 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया. इससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 509 अंक या 1.34 प्रतिशत टूटकर 37,413.13 अंक पर आ गया। लेकिन अब एक बार फिर रुपये कमजोर होकर 74.10 तक पहुंच गया है।