महिलाओं के बाद अब दिल्ली के मजदूरों को भी मिली मुफ्त बस सेवा की सुविधा, 10 लाख मजदूरों के लिए बनेगा फ्री पास

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने मजदूरों के लिए बड़ी सुविधा का एलान (Delhi Government Free Bus Service For Labourers) किया है. महिलाओं के बाद अब दिल्ली के मजदूरों को बस में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी गई है. केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने घोषणा की है कि अब दिल्ली के मजदूर वर्ग को डीटीसी और क्लस्टर बसों में सफर करने के लिए किराया नहीं देना होगा. अब वे फ्री में बस में सफर कर सकते हैं. बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi Sarkari) ने पहले ही महिलाओं को फ्री बस सर्विस की सुविधा दे रखी है. यो घोषणा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की.

कंस्ट्रक्शन मजदूरों को मिलेगी सुविधा –

बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने ये सुविधा निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों (Delhi Construction Workers) को दी है. इनके लिए डीटीसी और क्लस्टर बसों का सफर फ्री कर दिया गया है.

होगी इतनी बचत –

ये घोषणा करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के मजदूरों को कहीं न कहीं सफर के दौरान महीने के दो से तीन हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं. इस सुविधा के बाद से उनका पैसा बचेगा क्योंकि उन्हें अब बसों में सफर करने के लिए किराया नहीं देना होगा.

बनेंगे फ्री पास –

इस घोषणा के बाद अगला सवाल ये था कि आखिर मजदूर फ्री में सफर करेंगे कैसे. इसके जवाब में डिप्टी सीएम ने जबाव दिया कि इन मजदूरों के लिए फ्री बस पास बनेंगे. इस पास के माध्यम से मजदूरों को फ्री में बस में सफर करने की सुविधा मिलेगी.