UP में हिंसक प्रदर्शनों के बाद NOIDA में बनाया गया ये प्लान, हॉटस्पॉट की पहचान करके ऐसे निपटेगी पुलिस

Like this content? Keep in touch through Facebook

Noida ,Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में 10 जून के दिन जुमे की नमाज होने के बाद कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए थे. जिसके बाद पूरे प्रदेश में शासन सख्त हो गया है. इतना ही नहीं इन हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने तो खास तैयारी भी कर ली है, जिससे दिल्ली से सटे नोएडा में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे.

पुलिस ने 23 ऐसे हॉटस्पॉट की पहचान की है, जिन्हें कम्यूनल हॉटस्पॉट माना गया है. यहां जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे और इनको कंट्रोल करने की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस और थाने की होगी. वहीं जिस भी जगह हॉटस्पॉट की पहचान हुई है, वहां दुकान चलाने वाले दुकानदारों से भी पुलिस ने बात की है.

जल्द लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

दरअसल उत्तर प्रदेश में 10 जून के दिन नमाज के बाद कई शहरों में हिंसा होने लगी थी इसके बाद ठीक 4 दिनों में ही गौतमबुद्धनगर पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए कम्यूनल हॉटस्पॉट बना लिए है.जहां जल्द ही सीसीटीवी भी लगा दिया जाएगा.पुलिस कमिश्नर ने यह व्यवस्था लागू की है.जिसके बाद ऐसी जगह जहां भीड़ भाड़ होती है. उसके अलावा धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्लान है और इसकी जिम्मेदारी नजदीकी थानों को दे दी जाएगी.

शांति व्यवस्था बनाए रखने की पहल

जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने कि बात करते हुए नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि शहर में शांति बरकरार रहे यही पुलिस कि कोशिश है. इसलिए फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं. जिले में इसी वजह से हॉटस्पॉट की पहचान की गई है. वहीं इस पर और जानकारी देते हुए गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कम्यूनल हॉटस्पॉट की पहचान इसलिए की गई है जिससे शहर में शांति बनी रहे.

उन्होंने कहा कि ये वो जगह है जहां दोनो आबादी के लोग रहते है क्योंकि हिंसा भड़कने का सबसे ज्यादा खतरा ऐसी जगह पर रहता है. इसलिए 23 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है. इसके अलावा पुलिस पैदल फ्लैग मार्च कर रही है, लोगों से मिल रही है और जो भी शांति व्यवस्था को भंग करने कि कोशिश करेगा इसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.