हिंसा के बाद खट्टर सरकार ने अपनाया योगी का अंदाज़ ! नूंह में चलवाया बुलडोजर

Like this content? Keep in touch through Facebook

हरियाणा  के नूंह  जिले के तावडू इलाके में प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर  चलाया है. झुग्गियों पर प्रशासन की ये कार्रवाई अवैध घुसपैठियों को रोकने के मकसद से की गई. सरकारी जमीन पर बने करीब 250 झुग्गियों में असम से आए अवैध घुसपैठियों के छिपे होने का शक है. माना जा रहा है कि शोभायात्रा में हिंसा फैलाने वाले बाहरी लोग थे, जिनमें अवैध घुसपैठियों पर भी शक जताया गया. इसके संकेत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दो दिन पहले ही दिए थे कि यूपी की तर्ज पर हरियाणा में बुलडोजर कार्रवाई होगी. अवैध घुसपैठियों पर प्रशासन की पैनी नजर है.

आपको बता दें कि नूंह के मोहम्मदपुर मार्ग के साथ वार्ड नंबर 1 में हरियाणा शहरी प्राधिकरण की जमीन बनीं झुग्गी-झोपड़ियों में बुलडोजर चलाकर हटा दिया गया. माना जा रहा है कि इन झुग्गी-झोपड़ियों में असम से आए अवैध घुसपैठिए रह रहे थे. इस दौरान भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवान मौजूद रहे. इसके अलावा कई विभागों के अधिकारी घटनास्थल पर कार्रवाई के वक्त मौजूद रहे.

4 साल से कर रखा था कब्जा

जानकारी के मुताबिक, झुग्गियों में अवैध रूप से असम से आए अवैध घुसपैठियों की रिहाइश थी, जो पिछले लगभग 4 साल से सरकारी जमीन पर ठहरे हुए थे. करीब एक एकड़ की भूमि में 250 से अधिक झुग्गी-झोपड़ी बनीं. जिनमें लगभग ढाई सौ परिवार के सदस्य रह रहे थे. जानकारी के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है.

CM खट्टर ने पहले ही दे दिए थे संकेत

हालांकि, कर्फ्यू के दौरान की गई कार्रवाई से हर कोई हतप्रभ था. इस कार्रवाई को नूंह हिंसा से भी जोड़कर देखा जा रहा है. सीएम खट्टर ने पहले बुलडोजर की कार्रवाई का इशारा किया था. फिलहाल नूंह में हुई हिंसा की जांच जारी है. 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. करीब 46 एफआईआर अकेले नूंह में दर्ज की गई हैं.