अमित शाह के साथ बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा- मिलकर करेंगे कोरोनावायरस का मुकाबला

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस का मिलकर मुकाबला करेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोनावायरस की स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी जो बहुत उपयोगी रही।

केजरीवाल ने बैठक के बाद ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की बैठक अत्यंत उपयोगी रही। कई अहम फैसले लिए गए। हम कोरोना वायरस से मिलकर लड़ेंगे। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उपराज्यपाल अनिल बैजल भी शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर करीब 39,000 हो गए हैं जिनमें से 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।