पीयूष जैन के बाद समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पुष्पराज जैन के घर छापा, मलिक मियां के घर भी पहुंची टीम

Like this content? Keep in touch through Facebook

उत्तर प्रदेश : कानपुर और कन्‍नौज में पीयूष जैन के घर से 194 करोड़ रुपए और 23 किलो सोना मिलने के बाद डीजीजीआई के निशाने पर टैक्‍स चोरी की आशंका वाले कई और कारोबारी आ गए हैं। ऐसे में शुक्रवार की सुबह-सुबह डीजीजीआई और इनकम टैक्‍स की टीम इत्र और सपा एमएलसी पुष्‍पराज जैन के यहां पहुंची। बताया जा रहा है कि यूपी के अलग-अलग 50 स्‍थानों पर छापामारी चल रही है। नोएडा, कानपुर, हाथरस सहित कई ठिकानों पर छापे पड़े हैं।

बताया जा रहा है कि सुबह सात बजे के करीब छापेमार टीम पुष्‍पराज जैन के ठिकानों पर पहुंची। इस टीम में मुंबई आयकर विभाग की भी टीम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब डेढ़ सौ अधिकारी अलग-अलग 50 ठिकानों पर छापा मार रहे हैं। छापेमारी में क्‍या मिला इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। शुरुआती जानकारी में टैक्स चोरी के आरोप में ये छापेमारी करने की बात कही जा रही है। पुष्पराज जैन के अलावा आयकर विभाग की टीम कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब के यहां भी छापेमारी कर रही है। एक अन्‍य इत्र कारोबारी मलिक मियां के यहां भी छापेमारी की खबर है। कन्‍नौज में मलिक मियां की गिनती बड़े इत्र कारोबारियों में होती है।

इसके पहले पीयूष जैन के यहां पड़े छापों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने पर पार्टी नेताओं ने कड़ी आपत्ति की थी। एमएलसी पुष्‍पराज जैन ने भी कहा था कि उनका पीयूष जैन से कोई लेना-देना नहीं है। बताया जा रहा है कि कन्‍नौज में पुष्‍पराज और पीयूष जैन के घर आसपास ही हैं लेकिन पीयूष की गिरफ्तारी के बाद पुष्‍पराज जैन ने कहा था कि कभी-कभार दुआ-सलाम से ज्‍यादा उनके बीच कोई सम्‍बन्‍ध नहीं है। पीयूष जैन के यहां छापामारी को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच पिछले कुछ दिनों से आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर चल रहा था।

 

भाजपा जहां पीयूष के घर मिले भारी भरकम कैश को सपा का बता रही है वहीं सपा इसे भाजपा का बता रही है। सपा अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां तक टिप्‍पणी की थी कि छापा पुष्‍पराज जैन के यहां पड़ना था लेकिन ग‍लती से पीयूष जैन के यहां पड़ गया। उन्‍होंने पीयूष जैन को भाजपा से जुड़ा हुआ बता दिया था। इस बीच डीजीजीआई और इनकम टैक्‍स ने अपनी तहकीकात जारी रखी है। इसी तहकीकात के क्रम में आज 50 से अधिक लोकेशन्‍स पर छापामारी की जा रही है।

हाथरस में भी छापा
उधर, हाथरस के हसायन कस्बे के सिकतरा रोड पर संचालित इत्र फैक्ट्री में छापा मारा है। इस फैक्ट्री के मालिक पुष्पराज उर्फ पम्मी जैन हैं। फैक्ट्री के अंदर कई टीमें लगी है। इस छापे के बाद कस्बे के बाकी इत्र कारोबारियों में खलबली मची है। फैक्ट्री के आसपास किसी को नहीं आने दिया जा रहा है।छापे मे कानपुर ओर आगरा नंबर की दो गाड़ी शामिल हैं। यह फैक्ट्री कई वर्षों से बंद थी।

सपा ने भाजपा पर किया वार, कहा-डर और बौखलाहट दिख रही
अपने एमएलसी पुष्‍पराज जैन के यहां छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट के जरिए भाजपा पर हमला बोला है। सपा ने कहा है कि अखिलेश यादव ने जैसे ही कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की, वैसे ही बीजेपी सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्रवाई शुरू कर दी। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है। गौरतलब है कि आज अखिलेश यादव कन्नौज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में पुष्पराज जैन भी शामिल होने वाले थे। सपा सूत्रों के अनुसार अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस तय समय पर ही होगी।