शारदा यूनिवर्सिटी में अफगानी-भारतीय छात्रों के बीच मारपीट ने पकड़ा तूल, 3 दिन तक कॉलेज बंद

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रों का धरना प्रदर्शन का सिलसिला जारी हैं। दरअसल 1 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इस मामले को लेकर आज भी बड़ी संख्या में छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। धरने प्रदर्शन की जानरकारी मिलते ही एसडीएम सदर और ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपाधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ शारदा यूनिवर्सिटी पहुंचे।

वहीं, कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई। छात्रों के विरोध को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तीन दिन तक कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है। मामले को लेकर एसपी ग्रामीण विनीत जयसवाल ने बताया कि बीते सोमवार को शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अफगानिस्तान के छात्रों और स्थानीय छात्रों के बीच क्रिकेट मुकाबले को लेकर झड़प हो गई थी। इस घटना में कई भारतीय छात्रों को चोट आई थी। सभी बीबीए फर्स्ट ईयर के छात्र हैं।

दोनों पक्षों में हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने अफगानिस्तान के एक छात्र को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कॉलेज की एक समिति ने की और इसकी रिपोर्ट के आधार पर अफगानिस्तान के दो अन्य छात्रों को भी 3 अक्टूबर को निलंबित कर दिया गया और 10 छात्रों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया। एसपी ने बताया कि अफगानी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज भी भारतीय छात्रों ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया।

इसके बाद मौके पर एसडीएम सदर, ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपाधीक्षक और कई थानों की पुलिस मौके पर भेजी गई। जिला प्रशासन समेत पुलिस अधिकारी छात्रों से बाचतीत कर समाधान निकालने की कोशिशों में जुटे हैं। आपको बता दें कि शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्थानीय छात्रों और अफगानिस्तान के छात्रों के बीच झड़प का वीडिया एक छात्र ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान के छात्र स्थानीय छात्रों पर हमला कर रहे हैं।