आडवाणी ने अटल बिहारी से की शिवाराज की बराबरी

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

advani shivraj atal bihariBJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराल सिंह चैहान का अटल बिहारी वाजपेयी की तरह विनम्र बताया है। आडवाणी ने शनिवार को ग्वालियर में पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि BJP चाहती है कि नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चैहान दोनों ही वैश्विक स्तर पर भारत की महत्वपूर्ण जगह सुरक्षित बनाने में मुख्य भूमिका अंदा करें। बकौल आडवाणी, मोदी ने एक स्वस्थ्य राज्य को उत्कृष्ठ बनाया तो शिवराज ने एक अधर में लटके राज्य को विकसित किया है।

आडवाणी यहां प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना का उद्घाटन करने गेहूँ और आयोडिन नमक एक रूपये किलो और चावल दो रूपये किलो दिया जाएगा। इस दौरान आडवाणी ने कहा कि ’वाजपेयी जी ने सड़क जाल बिछाने से लेकर तमाम विकास योजनाओं को लागू किया, लेकिन वे हमेशा अहंकार से परे, विनम्र बने रहे। उसी तरह शिवराज ने भी कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया।

उन्होंने कहा कि बावजूद इसके , मैं देख रहा हूँ कि शिवराज वाजपेयी जी की तरह ही विनम्र है। आडवाणी ने रमन सिंह सरकार की भी तारीफ करते हुए कहा कि BJP शासित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने न सिर्फ भारत, बल्कि देश के बाहर भी विकास का नया प्रतिमान पेश किया है।

आडवाणी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि गुजरात से आगे कोई नहीं जा सकता। मैं कहता हूँ कि गुजरात पहले भी स्वस्थ था और आज उत्कृष्ट है। लेकिन अघर मे लटका बिमारू मध्य प्रदेश को स्वस्थ बनाना शिवराज की बड़ी उपलब्धि है। मार्च में जयपुर में संपन्न राष्ट्रीय स्वयं सेवक की प्रतिनिधि सभा में भी शिवराज को भविष्य का अटल बिहारी बाजपेयी बताया गया था। सभा में संघ की ओर से BJP नेताओं से कहा गया गया था कि मोदी को एकमात्र विकास पुरूष का दर्जा नहीं दिया जा सकता, न ही शिवराज को कम उनसे कम कहा जा सकता है।