Jio Platforms में ADIA करेगी 5683 करोड़ का निवेश, कंपनी ने किया ऐलान

Like this content? Keep in touch through Facebook

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) में इंवेस्टमेंट करने वाले विदेशी निवेशकों की सूची लंबी होती जा रही है। 7 जून को कंपनी को सातवें सप्ताह में सातवीं बड़ी कंपनी अबूधाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) मिली। अबूधाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी ने 1.16% इक्विटी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 5,683.50 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। ADIA ने जियो प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपए आंकी है।

अब तक 7 बड़े निवेशकों का जियो प्लेटफॉर्म्स में कुल 21.06% इक्विटी के लिए कुल 97,885.65 करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है। सबसे पहले फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला इंवेस्टमेंट और अब ADIA कंपनियां जियो फ्लेटफॉर्म में निवेश करने की घोषणा कर चुकी है।

बड़े निवेशकों का जियो प्लेटफॉर्म्स में कुल 21.06% इक्विटी के लिए कुल 97,885.65 करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है। सबसे पहले फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला इंवेस्टमेंट और अब ADIA कंपनियां जियो फ्लेटफॉर्म में निवेश करने की घोषणा कर चुकी है।

जियो प्लेटफॉर्म्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है। अगली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी कंपनी देश को एक डिजिटल समाज के रूप में विकसित बनाने के लक्ष्य से जुटी हुई है। इसके लिए जियो के प्रमुख डिजिटल एप, डिजिटल ईकोसिस्टम और देश के नंबर एक हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्लेटफ़ॉर्म को एक-साथ लाने का काम कर रही है। रिलायंस जियो इंफ़ोकॉम लिमिटेड, जिसके 38 करोड़ 80 लाख ग्राहक हैं, जियो प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई बनी रहेगी।

अमेरिका की कंपनी सिल्वर लेक ने 0.93% इक्विटी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 4,546.80 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। यह सिल्वर लेक का जियो प्लेटफॉर्म्स में दूसरा निवेश है। इससे पहले भी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने 4 मई को जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.15% इक्विटी के लिए 5,655.75 करोड़ का निवेश किया था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि ADIA, चार दशकों से अधिक लंबे समय के सफल निवेश के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के साथ भारत को डिजिटल नेतृत्व में ले जाने के लिए अपने मिशन में Jio Platforms के साथ साझेदारी कर रही है।

ADIA के प्राइवेट इक्विटी डिपार्टमेंट के कार्यकारी निदेशक हमाद शाहवान अल्दाहरी ने कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति में जियो सबसे आगे है। मजबूत रणनीति बनाकर सिर्फ 4 साल में उसने मार्केट लीडर के रूप में खुद को स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि Jio में कंपनी की ओर से किया गया यह निवेश दिखाता है कि ADIA शीर्ष कंपनियों और विश्वस्त साझीदार कंपनियों में निवेश कर रही है।