मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से 24 घंटे में 13 लोगों की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

biपटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पिछले 24 घंटे में नौ और बच्चों की मौत के साथ यह बीमारी खतरनाक स्वरूप ले चुकी है और अब तक 13 बच्चे इसका शिकार हो चुके हैं।

एईएस के संपर्क में आये 50 बच्चे अस्पतालों में हैं और डॉक्टर उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं जिले के सुदूर इलाकों से नये मामले सामने आये हैं।

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने कहा, ‘एईएस के कारण 13 बच्चों की मौत हो गयी वहीं 50 बच्चों का कृष्णा मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में तथा केजरीवाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये सभी छह साल से कम उम्र के हैं। उन्होंने कहा कि मॉनसून से पहले के गर्म और उमस भरे मौसम में इस बीमारी के तेजी से फैलने के कारण और भी मामने सामने आने की आशंका है।

भूषण ने कहा, ‘तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है और आर्द्रता 70 प्रतिशत के आसपास है जिसके नतीजतन एईएस के मामले बढ़ रहे हैं। यहां मॉनसून शुरू होने तक मामले और बढ़ सकते हैं। मुजफ्फरपुर प्रशासन ने एईएस के सभी संदिग्ध बच्चों को एकेएमसीएच अस्पताल में लाने का निर्देश दिया है।

इस बीच मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एईएस के कारण अपने बच्चों को खो देने वाले अभिभावकों को तत्काल मुआवजे के तौर पर 50-50 हजार रुपये देने के निर्देश दिये हैं। साफ-सफाई बढ़ाने और जिले में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त कदम उठाये जा रहे हैं।