देश भर में मोदी के जन्म दिन की खुशियाँ

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

 

 

modiBJP के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 64 वां जन्मदिन है। 17 सितंबर 1950 को जन्मे मोदी हालांकि अपने जन्मदिन के मौके पर सार्वजनिक समारोहों से दूर रहते आए हैं, लेकिन इस बार इस रुटिन में बदलाव आने जा रहा है। मोदी ने इस बार अपना जन्मदिन अल्पसंख्यकों के नाम करने का ऐलान किया है। इसी के साथ अहमदाबाद के जमालपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मोदी के लिए 64 किलो का केक काटेंगे 

यह समारोह गांधीनगर के टाउनहॉल में यह अभिवादन समारोह गुजरात मेयर काउंसिल के बैनर तले मंगलवार दोपहर बाद तीन बजे से आयोजित होने जा रहा है। दो घंटे के इस कार्यक्रम में BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा साधु.संत और राज्य की मशहूर शख्सियतें शरीक होंगी।

मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली BJP दफ्तर में हवन भी होगा। दिल्ली BJP को मोदी मैजिक पर इतना भरोसा है कि 29 सितंबर को दिल्ली में होने वाली रैली को वीडियो स्क्रीन के जरिए जगह-जगह लाइव दिखाने का मेगा प्लान बना लिया है। वहीं मुंबई के कुछ इंजीनियरों ने मिलकर मोदी के नाम से बैंड लॉन्च किया है। ‘नमो एंथम’ नाम से एक एलबम भी बनाया गया है। म्यूजिक ग्रुप का कहना है कि इससे मोदी के नेतृत्व को प्रेरणा मिलेगी।

हालांकि अगर हम जन्मदिन के तौफे कि बात करे तो मोदी को जन्मदिन का तोहफा पीएम उम्मीदवारी के रूप में पहले ही मिल चुका है। उधर मोदी के जन्मदिन से BJP की अल्पसंख्यक सेल अल्पसंख्यकों को पार्टी में शामिल करने की मुहिम शुरू कर रही है। मकसद है कम से कम एक लाख अल्पसंख्यकों को BJP की सदस्यता दिलवाने की।