दिल्ली से AAP का वादा- 20 नए कॉलेज, 8 लाख जॉब और फ्री Wi-Fi इंटरनेट

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वासियों से जुड़ने और यहाँ के मतदाताओं को रिझाने के लिए कोशिश शुरू कर दी है।

पार्टी ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से जुड़ने की पहल के तहत ‘दिल्ली वार्ता’ का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया, जहां पार्टी ने ‘पांच साल केजरीवाल’ का एक नया नारा दिया।

पहले दिल्ली डायलॉग के बाद अब आप पार्टी 26 नवंबर को दूसरी बार दिल्ली की जनता से रूबरू होगी और आप पार्टी के फाउंडेशन डे पर होने वाले दिल्ली डायलॉग का मुद्दा महिलाओं की सुरक्षा होगी। आप पार्टी चुनाव से पहले कुछ 8 प्रोग्राम करने वाली है और इसके जरिए अलग-अलग मुद्दे को उठाकर अपनी जमीन मजूबत करने की कोशिश में है।

दिल्ली डॉयलॉग के पहले प्रोग्राम में केजरीवाल ने दिल्ली को मोदी के वाराणसी तर्ज पर ही वर्ल्डक्लास सिटी बनाने का भरोसा दिया। इतना ही नहीं 20 नये कॉलेज खोले जाने के साथ ही पूरी दिल्ली को फ्री वाईफाई इंटरनेट की सुविधा भी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 8 लाख युवाओं को रोजगार मिलेंगे।

केजरीवाल ने यहां जंतर मंतर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अनेक गावों ने शैक्षणिक संस्थाओं की कमी के बारे में शिकायत की है। सरकार इन गांवों में कॉलेज खोलेगी ताकि वहां के छात्रों को दाखिला मिले। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को भी सुनिश्चित करेगी कि छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए कर्ज मिल जाए। ऐसे छात्रों के लिए सरकार भी एक गारंटर बनेगी, ताकि छात्रों को शिक्षा के लिए अपनी संपत्ति को गिरवी न रखना पड़े।

साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ड्रग्स का चलन बढ़ता जा रहा है। हम दिल्ली को देश का दूसरा पंजाब नहीं बनने देंगे। ड्रग्स को दिल्ली से खत्म किया जाएगा।