पोस्टर विवाद: AAP नेता दिलीप पांडे को 2 अगस्त तक न्यायिक हिरासत

Like this content? Keep in touch through Facebook

dilip pandeyनई दिल्ली: कांग्रेस विधायकों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे को साकेत कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिलीप पांडे को शुक्रवार रात को जामिया नगर इलाके की पुलिस गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने पांडे के अलावा दो अन्य लोगों को भी न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

दिलीप पांडे के खिलाफ कांग्रेस के विधायक आसिफ मोहम्मद ने शिकायत की थी। कांग्रेस ने कहा है कि जो पोस्टर आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए गए थे, वे बेहद आपत्तिजनक हैं और समाज को बांटने वाले हैं, इसीलिए उन्होंने दिलीप पांडे की शिकायत की थी। वहीं आम आदमी पार्टी के कई नेता शुक्रवार रात जामिया नगर थाने पहुंचे और दिलीप पांडे की गिरफ्तारी को गलत बताया।

उन्होंने कहा कि यह सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फंसा रही है, क्योंकि वह सरकार बनाने के अपने प्रयास में विफल रही।