जानिये, यहाँ कबाड़ी के पास मिले पांच हजार आधार कार्ड

Like this content? Keep in touch through Facebook

जयपुर, राजस्थान : देश के हर आदमी के लिए जरूरी बना दिए गए पांच हजार आधार कार्ड गुरुवार को जयपुर के जालूपुरा में एक कबाड़ी के पास मिले। लिफाफा बंद आधार कार्ड एक बोरे में भरे हुए थे।

बताया जा रहा है कि एक कबाड़ी की दुकान पर कोई व्यक्ति रद्दी के भाव में आधार कार्ड बेच गया। सभी आधार कार्ड एक बोरे में बंद थे। इसके चलते कबाड़ी ने भी उस पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब बोरा फटा तो उसमें हजारों की संख्या में आधार कार्ड निकलकर बाहर आ गए। इस बारे में जालूपुरा थाने के एसएचओ लिखमा राम का कहना है कि ये आधार कार्ड डाक विभाग के अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं। इस मामले मे कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार रद्दी में बेचे गए आधार पिछले साल की पहली तिमाही में कार्ड के हकदार के यहां डिस्पेच के लिए जारी हुए थे। लेकिन आधार नामांकन करवाने वालों की जगह कबाड़ी तक पहुंच गए। आधार आम आदमी की पहचान से जुड़ा सबसे बड़ा दस्तावेज है जो गलत हाथों में आने से बड़ा नुकसान और गलत फायदा उठाया जा सकता है। कबाड़ी के पास मिले अधिकतर अाधार की डिस्पैच तारीख जनवरी 2017, मार्च और अप्रैल 2017 दर्ज है।