भारतीय पत्रकारो के लिए जारी हुआ एक अनोखा फरमान

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : टीम इंडिया एक बार फिर अजीब कारणों को लेकर चर्चा में है। कुछ ही दिनों पहले जहां भारतीय टीम के उप-कप्तान विराट कोहली एक पत्रकार को अपशब्द कहने की वजह से विवादों में आए थे वहीं, अब टीम मैनेजमेंट ने सभी भारतीय पत्रकारों को लेकर ही एक अनोखा फरमान जारी कर दिया है।

टीम मैनेजमेंट ने ऑकलैंड स्थित टीम इंडिया के हेरीटेज होटल में सुरक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी पत्रकार को होटल में घुसने की अनुमति न दी जाए। कल साफ देखा गया कि सुरक्षा अधिकारी प्रिंट व टीवी चैनल के उन पत्रकारों को भी वहां से हटाते नजर आ रहे थे जो होटल की रोड को पार करके दूसरी तरफ खड़े थे।

खबरों के मुताबिक होटल के सुरक्षा अधिकारी स्टु मेसन ने तो एक पत्रकार को ये धमकी तक दे डाली कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वे उस पत्रकार के खिलाफ नोटिस जारी करेंगे। जब एक पत्रकार ने मेसन से ये कहा कि अगर कोई पत्रकार होटल के अंदर सिर्फ कॉफी पीने जाना चाहता हो तो? इस पर मेसन का कहना था कि पत्रकारों को इसकी इजाज भी नहीं है।