900 रुपये सस्ता हुआ नोकिया X

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

Nokia-X-Dual-SIM-2नई दिल्ली।। पिछले महीने ही फिनलैंड की कंपनी ने नोकिया का पहला ऐंड्रॉयड फोन नोकिया एक्स को भारत में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में हुए अलग-अलग इवेंट्स में ऑफिशली लॉन्च किया था।

इस फोन की आधिकारिक कीमत 8,599 रुपये रखी गई थी। लेकिन अब कंपनी ने इस नए हैंडसेट नोकिया X की कीमत में करीब 900 रुपये की कटौती की है। अब कंपनी ने इसकी कीमत 8,599 रुपये से घटाकर 7,729 रुपए कर दी है।

नोकिया X नोकिया का पहला ऐंड्रॉयड फोन है । इसका टच स्क्रीन 4 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 800×480 पिक्सल है। यह 1 जीएचजेड डुअल-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन S4 प्रॉसेसर से लैस है। यह नोकिया X सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म से चलता है जो ऐंड्रॉयड 4.1 जेली बीन पर आधारित है।

यह एक डुअल सिम फोन है और इसके रियर में 3 मेगापिक्सल कैमरा है। इसके अलावा इसमें 3.5 ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी एक्सपैंशन स्लॉट. 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 3.0, जीपीएस वगैरह सभी हैं. इसे खरीदने वालों को एयरटेल तीन महीने तक फ्री इंटरनेट उपलब्ध कराएगा। कंपनी अगले महीने ही नोकिया X+ और XL पेश करेगी।