बांग्लादेश में नाव पलटने से 69 लोगों की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

बांग्लादेश की पद्मा नदी में नाव पलटने से हुए हादसे में 69 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के वक्त इस नाव में 100 से अधिक लोग सवार थे। एक मालवाहक जहाज से टक्कर होने के कारण ये हादसा हुआ।

‘bdnews24.com’ के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह तक 69 शवों में से 49 की पहचान हो चुकी थी और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ उस नाव की इतने अधिक लोगों को ले जाने की क्षमता नहीं थी। नाव रविवार दोपहर को पतुरिया इलाके से दौलतदिया गांव जा रही थी। दौलतदिया राजधानी ढाका से 40 किलोमीटर दूर स्थित है। यात्रा शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही नाव की एक मालवाहक जहाज से टक्कर हो गई।

बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन निगम की एक नौका ने रविवार को ही डूबी हुई नौका का पता लगा लिया था, और हादसे के 16 घंटे के बाद सोमवार तड़के उसे बाहर निकाल लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि नौका को सीधा करने के बाद बचाव कार्य समाप्त कर दिया जाएगा।