अमेरिका ने 60 आतंकियों को मारा

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : सीरिया के मयादीन में जेहादियों द्वारा संचालित जेल पर हवाई हमला किया गया। अमेरिका नीत गठबंधन के हवाई हमलों में करीब 60 आतंकियों की जान चली गई।

इस हमले पर अमेरिका ने कहा कि जेहादी उसका एकमात्र निशाना हैं। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स ने इसके बारे में जानकारी दी।

ब्रिटेन आधारित निगरानी समूह ने कहा कि सीरिया के मयादीन में स्थित आईएस संचालित जेल को निशाना बनाया गया। आपको बता दें कि मयादीन देश के पूर्वी प्रांत देइर एजोर का एक बड़ा शहर है। प्रांत के अधिकतर हिस्से पर जेहादियों का कब्जा है और यहां गठबंधन तथा सीरियाई सेना एवं उसके रूसी सहयोगी दोनों ही हवाई हमले करते रहे हैं।

संस्था के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा कि हवाई हमले में 42 कैदियों तथा 15 जेहादियों की मौत हुई है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी पूर्वी सीरिया के इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले शहर पर हवाई हमले हुआ था। उस हमले में करीब 35 आम नागरिकों के मारे जाने की आशंका थी।

सीरिया के मयादीन शहर की आवासीय इमारतों पर लगातार कई हमले किए गए। संगठन के प्रमुख रमी आबदेल रहमान ने बताया कि मरने वालों में आईएस लड़ाकों के 26 रिश्तेदार शामिल थे।