सरकार ने मान ली सेना की ये बात तो खत्म हो जायेंगे पकिस्तान के आतंकी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : आये दिन पाक के आतंकियों का भारत पर हमले और भारत द्वारा पाकिस्तान पर किये गये सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आर्म्ड फोर्सेस ने सरकार से कहा है कि उन्हें 6 महीने का वक्त दिया जाए, वे पाक के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में चल रहे आतंकी कैम्पों को खत्म कर देंगे। बता दें कि 28-29 सितंबर की रात को भारत ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसमें 38 आतंकी और पाक के 2 जवान मारे गए थे।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, मिलिट्री अफसरों ने बताया, “आर्म्ड फोर्सेस ने सरकार से कहा था कि कभी-कभार होने वाले हमले से आतंकी संगठनों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अगर उन्हें पूरी तरह खत्म करना है तो एक मीडियम टर्म प्लान बनाना होगा।” आर्म्ड फोर्सेस के सीनियर स्ट्रैटजिस्ट ने सरकार से ये भी कहा था, “कश्मीर में मुश्किल हालात से निपटने और देश के किसी हिस्से में आतंकी हमले के लिए हमें तैयार रहना होगा।” एक टॉप आर्मी अफसर का कहना है, “हमें लगातार कैम्पेन चलाना होगा। आतंकी संगठन बैकफुट पर तो हैं, लेकिन हम कुछ हासिल करना चाहते हैं तो 6 महीने के लिए एक मीडियम टर्म प्लान बनाना होगा।”

अफसरों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में पाक समर्थित आतंकी हैंडलर्स भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने का प्लान बना सकते हैं। इस बात की भी संभावना है कि PoK में आतंकियों के और लॉन्चिंग पैड बन जाएं। अफसरों ने सरकार को बताया, “LoC के पार इस तरह के हमले के लिए कश्मीर में सिक्युरिटी बढ़ाने की भी जरूरत होगी। सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही घाटी में लोगों का भरोसा जीतना होगा।”

“आर्म्ड फोर्सेस का एक बड़ा तबका ये भी मानता है कि घाटी में आतंकियों को सपोर्ट करने वाले गुटों का हौसला कमजोर पड़ा है। ये उन पर कार्रवाई करने का अच्छा मौका है। हमारे पास यही मौका है कि जब हम ऐसा कर दें कि सीमा पार आतंकवाद का साथ देने वाले डर जाएं।”

आर्मी और इंटेलिजेंस का मानना है कि PoK में 40 से ज्यादा आतंकी कैम्प हैं। ये कैम्प अंदरूनी इलाकों में बने हैं।

इनके अलावा, एलओसी के पास करीब 50 लॉन्च पैड्स हैं, जिनमें 200 से ज्यादा आतंकी छिपे हैं। पाक आर्मी इनको सपोर्ट करती है।