2020 तक मार्केट में आएगा 5जी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: अभी कुछ समय पहले ही भारत के लोगों ने 4जी स्पीड का आनंद लेना शुरू किया है, यहां तक कि भारत के सभी कोनों में अभी तक 3जी की पहुंच भी नहीं बनी है लेकिन फिनलैंड के लोग हमसे दो कदम आगे हैं। फिनलैंड अपने टेस्ट प्रोजेक्ट के साथ 4जी की तरफ आ रहा और 5 जी बनाने की राह पर है।

नेटवर्क के निर्माण पर काम 18 फरवरी से शुरू होने को है और 2020 तक यह बाजार में आ जाने उम्मीद की जा रही है।
देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में स्थित ओउलू शहर में फीनिश रिसर्च इंस्टीट्यूट पांचवे जेनरेशन या 5जी नेटवर्क को बनाने पर काम कर रहा है। सूत्रों के अनुसार 4जी से 100 गुणा तेज होगा 5जी नेटवर्क।

इसे तेज नेटवर्क के लिए ज्यादा की जरूरत नहीं होगी, बस इसे छोटे एंटीना चाहिए। फिनलैंड के वीटीटी टेक्निकल रिसर्च सेंटर के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी ऑफ ओउलू इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। वीटीटी क्लोज्ड प्राइवेट नेटवर्क पर काम करा हा है और यूनिवर्सिटी ओपन पब्लिक नेटवर्क के लिए काम में जुटी है।