बिहार में चमकी बुखार का कहर, अब तक 57 बच्चों की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

बिहार : बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीमारी ने शहर में अब तक 57 लोगों की जान ले ली।

चमकी बुखार को एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के नाम से भी जाता है। 46 बच्चों की मौत श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई है जबकि 8 बच्चे केजरीवाल अस्पताल में जान गंवा चुके हैं। मरने वाले बच्चों की उम्र एक से सात साल के बीच है।

इस साल जनवरी से कुल 179 संदिग्ध एईएस मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने दावा किया है कि अधिकांश मौतें हाइपोग्लाइसीमिया (शरीर में अचानक शुगर की कमी) के कारण हुई हैं। इसका कारण इस इलाके में चिलचिलाती गर्मी, नमी और बारिश का न होना बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि बच्चों की मौत की वजह लीची को बताया जा रहा था।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एसकेएमसीएच प्रशासन से बीमारी के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली से एक डॉक्टरों की टीम भी मुजफ्फरनगर भेजी जा रही है।