US में अवैध रूप से घुसने की कोशिश, 5 भारतीय पकड़े गए

Like this content? Keep in touch through Facebook

न्यूयॉर्क : अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश के आरोप में अमेरिकी गश्त अधिकारियों ने 5 भारतीयों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यूएस बॉर्डर पेट्रोल एजेंटों को न्यूयॉर्क में ओगडेंसबर्ग बॉर्डर पेट्रोल स्टेशन में तैनात किया गया था जिन्होंने 15 नवंबर को 5 भारतीयों और 1 संदिग्ध तस्कर को पकड़ा। तस्कर अस्थायी आव्रजन चौकी से बचकर निकलने की कोशिश कर रहा था।

एजेंसी ने कहा कि न्यूयॉर्क के मॉरिसटाउन में आव्रजन चौकी के पास से एक वाहन गुजरा। वाहन को अमेरिकी नागरिक चला रहा था। ओगडेंसबर्ग में एक स्थानीय बाजार के पार्किंग क्षेत्र में पहुंचे वाहन की एजेंटों ने पहचान कर ली। उन्होंने बताया कि वाहन छोड़कर चालक बाजार के अंदर घुस गया।

बॉर्डर पेट्रोल एजेंटों ने वाहन चालक और 5 भारतीयों को पकड़ा। इन भारतीयों के पास अमेरिका में वैध रूप से रहने के लिए आव्रजन दस्तावेज नहीं थे। सभी को हिरासत में ले लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए ओगडेंसबर्ग बॉर्डर पेट्रोल स्टेशन भेजा गया। इस आपराधिक मामले को न्यूयॉर्क के यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नीज ऑफिस फॉर द नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट भेज दिया गया है।