बिहार के 34 आईपीएस पदाधिकारियों का तबादला

Like this content? Keep in touch through Facebook

bihar poliveceपटना : बिहार सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक पद से लेकर पुलिस अधीक्षक के पदों पर तैनात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 34 अधिकारियों का तबादला कर दिया। राज्य के गृह विभाग के एक अधिसूचना के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के पद पर तैनात रविन्द्र कुमार का तबादला अगले आदेश तक के लिए अपर पुलिस महानिदेशक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पद पर कर दिया गया है। रविन्द्र अपने कार्यों के अतिरिक्त बिहार सैन्य पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक के प्रभार में भी रहेंगे।

बिहार सैन्य पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक के पर तैनात गुप्तेश्वर पाण्डेय को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के पद पर पदस्थापित किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) एवं गृह रक्षा वाहिनी के पद पर तैनात विनय कुमार का तबादला अगले आदेश तक के लिए अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है।

गृह आरक्षी विभाग की अधिसूचना संख्या 5098 को विलोपित करते हुए सरकार ने वितंतु एवं तकनीकी सेवा के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात प्रवीण वशिष्ठ को अगले आदेश तक के लिए राज्य मानवाधिकार आयोग के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक विशेष निगरानी इकाई के पद पर पदस्थापित किया गया है।

मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात सुशील एम खोपड़े का तबादला अगले आदेश तक के लिए पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) के पद पर किया गया है। शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात अमित कुमार जैन को पुलिस महानिरीक्षक की कोटि में प्रोन्नति प्रदान करते हुए उन्हें अगले आदेश तक के लिए गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है।

मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात सुधांशु कुमार को पुलिस महानिरीक्षक की कोटि में प्रोन्नति प्रदान करते हुए उन्हें आगले आदेश तक के लिए पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) के पद पर पदस्थापित किया गया है। केन्द्रीय क्षेत्र, पटना के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात सुनील कुमार को पुलिस महानिरीक्षक की कोटि में प्रोन्नति प्रदान करते हुए उन्हें अगले आदेश तक के लिए बजट, अपील एवं कल्याण के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात पारस नाथ को पुलिस महानिरीक्षक की कोटि में प्रोन्नति प्रदान करते हुए अगले आदेश तक के लिए उनका तबादला मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर किया गया है।

मगध क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक बच्चू सिंह मीणा को पुलिस महानिरीक्षक की कोटि में प्रोन्नति प्रदान करते हुए अगले आदेश तक के लिए उन्हें भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। विद्युत निगरानी कोषांग के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात अशोक कुमार सिंह को पुलिस महानिरीक्षक की कोटि में प्रोन्नति प्रदान करते हुए अगले आदेश तक के लिए उन्हें राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है।

भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात संजय सिंह अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक के लिए मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद प्रभार में भी रहेंगे। बिहार सैन्य बल (केन्द्रीय मंडल), पटना के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात अजय कुमार मिश्रा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है।

मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात अमृतराज का तबादला अगले आदेश तक के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना के पद पर किया गया है। गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात राम नारायण सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए पूर्णियां क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है।

विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात उमाशंकर सुधांशु का तबादला अगले आदेश तक के लिए शाहाबाद क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर किया गया है। पश्चिमी चंपारण क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए मगध क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। गृह (आरक्षी) विभागीय अधिसूचना संख्या 5098 जिसके अनुसार पुलिस अधीक्षक (रेल), पटना के पद पर तैनात उपेन्द्र कुमार सिन्हा को स्थानांतरित कर मधेपुरा जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया था को रद्द करते हुए आदेश दिया गया है कि उपेन्द्र कुमार सिन्हा अपने पुराने पद यानी पुलिस अधीक्षक (रेल), पटना के पद पदस्थापित रहेंगे। बिहार सैन्य पुलिस 04 डूमरावं के समादेष्टा के पद पर तैनात सतीश कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक की कोटि में प्रोन्नति प्रदान करते हुए अगले आदेश तक के लिए गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवा के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है।

आपदा प्रबंधन विभाग के एसडीआरएफ के समादेष्टा के पद पर तैनात गोपाल प्रसाद को पुलिस उपमहानिरीक्षक की कोटि में प्रोन्नति प्रदान करते हुए अगले आदेश तक के लिए पश्चिमी चंपारण क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सह सहायक नागरिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर तैनात मो. रहमान को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मधुबनी जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है।

पूर्व में एससीआरबी के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किए गए चन्द्रिका प्रसाद को नवादा जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। सहरसा जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अनिल कुमार सिंह का स्थानांतरण निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात उपेन्द्र प्रसाद सिंह का तबादला जमुई जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है।

निशांत कुमार तिवारी जिनका स्थानांतण पूर्व में समस्तीपुर जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया था, उसे रद्द करते हुए उन्हें अपने पुराने पद गया जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर बहाल किया गया है। सीटीएस, नाथनगर के प्राचार्य के पद पर तैनात आनंद कुमार सिंह का स्थानांतरण मधेपुरा जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है। पी. कन्नन जिनका तबादला पूर्व में गया जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया था, उन्हें अपने पुराने पद पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (क्यू) के पद पर पुनर्बहाल किया गया है।

आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात पंकज सिन्हा का तबादला सहरसा जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (कल्याण) के पद पर तैनात दलजीत सिंह का स्थानांतरण सीटीएस, नाथनगर के प्राचार्य के पद पर किया गया है। बक्सर जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात बाबू राम का तबादला समस्तीपुर जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है।

मधुबनी जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात नवीन चन्द्र झा का तबादला समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस डुमरावं के पद पर किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (क्यू) के पद पर तैनात मानवजीत सिंह ढिल्लो का स्थानांतरण आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है। नवादा जिला के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हिमांशु शंकर त्रिवेदी का तबादला आपदा प्रबंधन विभाग के एसडीआरएफ के समादेष्टा के पद पर किया गया है।