मुश्किल में पड़े 3 लाख भारतीय, अमेरिका में रहना हो सकता है मुश्किल

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक फैसला कुछ भारतीयों को मुश्किल में डाल सकता है। बता दें कि ट्रंप प्रशासन 11 मिलियन अप्रवासियों को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा है। इनमें 3 लाख भारतीय भी शामिल हैं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबबिक ट्रंप प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत ट्रंप के फैसले की गाज उन अप्रवासियों पर गिरने वाली है जिनके दस्तावेज संघीय कानूनों के तहत नहीं हैं।

होमलैंड सिक्योरिटी के दो विभागों ने इसके लिए दो मेमो जारी किए हैं। जिनमें इमिग्रेशन अधिकारियों को अधिकार दिया गया है कि वो उन अप्रवासियों पर कार्रवाई करें जो सही दस्तावेज न होने पर भी अमेरिका के भीतर रह रहे हैं।

इमिग्रेशन के अधिकारियों को उन लोगों को सीधे तौर पर हिरासत में लेने का अधिकार दिया गया है, जिनको देखकर अधिकारियों को ऐसा लगता है कि उक्त व्यक्ति अप्रवास के नियमों का पालन नहीं कर रहा है और देश के लिए खतरा साबित हो सकता है।

आंकड़ों के आधार पर इस फैसले से प्रभावित होने वाले भारतीयों की संख्या 3 लाख के करीब है। इस नियम के अधिकारी गैर कानूनी अप्रवासी को तेजी से अमेरिका से बाहर कर सकते हैं। इस नियम में बच्चों के केस में थोड़ी राहत जरूर दी गई है।

ट्रंप प्रशासन के इस नए प्लान को लागू करने के लिए नए एजेंट्स की भर्ती भी शुरू कर दी गई है। जिसमें 10 हजार अमेरिकी इमीग्रेशन और कस्टम एजेंट्स, 5 हजार अमेरिकी कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन एजेंट्स की भर्ती शामिल है।