लोकसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल: अभी भी क़ायम दिख रही है ‘मोदी लहर’

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : 2019 का 17वीं लोकसभा के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान पूरा हो गया। देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी, यह निर्णय 23 मई को मतगणना के बाद पता चल जाएगा। लेकिन इससे पहले तमाम एग्जिट पोल अपने आंकड़े जारी कर रहे हैं, कि आखिर इस बार देश में किसकी सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं।

 

आइए देखते हैं कि इस बार एग्जिट पोल किसकी सरकार बनते हुए दिखा रही है।

भाजपा+ कांग्रेस+ अन्य पार्टी
इंडिया टीवी 300 120 112
आज तक 339-365 77-108 69-95
रिपब्लिक 287 128 127
न्यूज़ 24 350 95 96
एबीपी 277 130 135
न्यूज़ 18 336 82 124
टाइम्स नाउ 306 132 104
न्यूज़ नेशन 282-290 118-126 130-138

 

तमाम एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद भाजपा की सरकार बनते हुए दिख रही है। लेकिन इसका सही नतीजा तो 23 मई को मतगणना के बाद ही पता चलेगा की किसकी सरकार बन रही है।