Lockdown के कारण पश्चिम बंगाल में 2 लाख पुजारी बेरोजगार

Like this content? Keep in touch through Facebook

कोलकाता : लॉकडाउन के कारण पश्चिम बंगाल में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के स्थगित होने के कारण 2 लाख से अधिक हिंदू पुजारी बेरोजगार हो गए हैं।

पंडित संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि आमतौर पर घर पर आयोजित होने वाले पूजा-समारोह रद्द कर दिए गए हैं जिससे उनकी कमाई का साधन बंद हो गया है। शादियों और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है। बहुत से भक्त चल रहे लॉकडाउन के दौरान मंदिरों में नहीं जा रहे हैं।

राज्य में हिंदू पुजारियों के संगठन पसिमो बांगो सनातन ब्राह्मण ट्रस्ट के प्रवक्ता ने कहा, अगर सभाओं को रोकने के लिए अगले कुछ महीनों में कोई पूजा और अन्य धार्मिक कार्य नहीं होते हैं तो पुजारी अपना निर्वहन कैसे करेंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन ने जिलों के दो लाख से अधिक पुजारियों को बेरोजगार कर दिया है। उन्होंने कहा कि संगठन ने सरकार से मदद लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखने की योजना बनाई है।

कई पुजारियों के पास कोई अन्य बंधी आय नहीं है और उनके परिवार पूरी तरह से पूजा, और शादियों जैसे अनुष्ठानों से होने वाली कमाई पर निर्भर रहते हैं।