UAE में कोरोना वायरस के 15 नए मामले, एक भारतीय भी संक्रमित

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से 100,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। कोरोना से जुड़ी  जानकारी…

  •  UAE में कोरोना वायरस के 15 नए मामले, एक भारतीय भी संक्रमित
  •  राजस्थान में इतालवी जोड़े को छोड़कर सभी संदिग्धों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई
  • कोरोना वायरस से निपटने के लिए ईयू ने सभी सदस्य देशों से एकजुटता दिखाने की अपील की।
  •  अमेरिका के एक प्रभावशाली इजराइल समर्थक गुट एआईपीएसी ने बताया कि यहां आयोजित इसके वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए दो लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
  •  इस सम्मेलन में अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस और विदेश मंत्री पाइक पोम्पिओ समेत कई सांसद शामिल हुए थे।
  •  चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गई है।
  •  दुनियाभर में कोरोना वायरस से 100,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं।
  •  वायरस ने 97 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। 102,180 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 80,651 मामले चीन में सामने आए हैं।
  •  क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) कोरोना वायरस संक्रमण मामलों को देखते हुए आगामी वनडे श्रृंखला के लिए अपने खिलाड़ियों की भारत यात्रा को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उसने कहा कि दिल्ली में खतरा कम है जो टीम का पहला पड़ाव होगा।
  •  अमेरिकी तट पर खड़े जहाज पर सवार 21 लोग संक्रमित
  •  उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा, ‘जिन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उनमें से 19 चालक दल के सदस्य तथा दो यात्री हैं।’
  •  ग्रैंड प्रिंसेस नाम का यह जहाज बुधवार से सैन फ्रांसिस्को में फंसा है। इसमें सवार दो लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने का पता चला था। इनमें से एक की बाद में मौत हो गई थी।
  •  चीन ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवाओं एवं उपचार का विस्तार किया है और अन्य तरीके ढूंढे हैं जिससे हल्के मामले गंभीर नहीं बन सके और गंभीर रूप से बीमार रोगियों को भी बचाया जा सका।
  •  दवा टोसिलिजुमैब, जिसका सामान्य ब्रांड नाम एक्टेरमा है, को कोविड-19 के जांच एवं उपचार में शामिल किया गया।
  •  अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 15 की मौत। वॉशिंगटन युनिवर्सिटी का फैसला, ऑफलाइन नहीं, अब ऑनलाइन क्लास लगेगी।
  •  इटली में कोरोना वायरस से 49 और लोगों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 197 हुई।
  •  फेसबुक ने कोरोना वायरस के कारण लंदन और सिंगापुर कार्यालय बंद किए।
  •  एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का मानना है कि कोरोना वायरस की वजह से एशियाई अर्थव्यवस्थाओं को बड़ा झटका लग सकता है। इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को 77 से 347 अरब डॉलर का नुकसान होगा।
  •  वायरस की वजह से विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को कई तरीकों से चोट पहुंचेगी। इनमें घरेलू मांग में भारी गिरावट, पर्यटन और कारोबार के लिए यात्रा में कमी, व्यापार और उत्पादन घटने, आपूर्ति बाधाएं और स्वास्थ्य प्रभाव शामिल हैं।