सुरक्षाबलों ने हासिल की बड़ी जीत, ढेर किये कमांडर सहित 14 नक्सली

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को पिछले चार सालों में बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपे 14 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में शीर्ष कमांडर साईनाथ व सीनू समेत 14 नक्सली मारे गये। बताया जाता है कि मारे गये लोगों में कम से कम छह महिला कमांडर हैं। जिस जगह मुठभेड़ हुई, वह नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को पिछले चार सालों में सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ गढ़चिरौली के इतापल्ली में बोरिया जंगल में हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन को पुलिस की स्पेशल यूनिट C-60 कमांडो के जवानों ने अंजाम दिया।

ये ऑपरेशन भामरागढ़ के जंगलों में सुबह शुरू किया गया था। महाराष्ट्र पुलिस राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली में पिछले कुछ दिनों से सक्रियता के साथ अभियान चला रही है। पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में नक्सली नेता साईंनाथ और सीनू भी मारे गए हैं। हाल के दिनों में सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

कहा जाता है कि यहां हमेशा भारी संख्या में नक्सली मौजूद रहते हैं। जंगल के काफी घना होने की वजह से यहां कई बार पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सली निशाना बना चुके हैं। यह पहला मौका है, जब गढ़चिरौली जिले के इटापल्ली के बोरिया वन क्षेत्र में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है।