झेलम एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरीं, कई लोग घायल

Like this content? Keep in touch through Facebook

चंडीगढ़ : पंजाब के लुधियाना में जम्मू-तवी से पुणे जा रही झेलम एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर गयी हैं। इस दुर्घटना में आठ यात्री घायल हो गये हैं। हादसे के कारण लुधियाना-जालंधर मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस रूट की चार ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

मंगलवार को तड़के लगभग तीन बजे जालंधर व लुधियाना केे बीच फिल्लौर के पास रेल की पटरियां क्षतिग्रस्त होने के कारण झेलम एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतर गयीं। हादसे में आठ यात्री घायल हुए हैं लेकिन रेलवे के अनुसार यह संख्या तीन है। सूत्रों के अनुसार हादसे के समय रेल की पटरियां लगभग पन्द्रह फुट क्षतिग्रस्त पायी गयी हैं।

पटरियों के क्षतिग्रस्त होने को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। रेलवे ने हादसे के बाद घायलों को जालंधर व फिल्लौर के अस्पतालों में भर्ती कराया है। हादसे के बाद उस रूट की चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी, अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी, अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी और अमृतसर-चंडीग़ढ़ सुपरफास्ट शामिल हैं।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं। एक विशेष ट्रेन से यात्रियों को दिल्ली लाने की तैयारी रेलवे द्वारा की जा रही है। जहां से उन्हें अगली यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा। रेलवे ने लुधियाना में 01612750501 जालंधर में 01812225966 हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिया है जिस पर यात्रियों के परिजना घटना की जानकारी ले सकते हैं।