Coronavirus के बढ़ते मामले : 24 घंटे में 1 लाख 89 हजार मामले

Like this content? Keep in touch through Facebook

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए हैं। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 89 हजार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

रविवार के इस आकंड़े ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक सप्ताह पहले जारी किए गए 1 लाख 83 हजार मामलों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। यह आंकड़ा दिखाता है कि दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस के संक्रमण का बढ़ना जारी है।

ब्राजील से एक दिन में 46 हजार 800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, अमेरिका में 44 हजार 400 और भारत में करीब 20 हजार मामले सामने आए हैं। हालांकि अमेरिका में संक्रमण के सबसे ज्यादा 24 लाख 50000 मामले हैं।