जानिए, क्या हुआ जब चीन ने मैदान पर खेला चाइनीज खेल

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : CHINA और सउदी अरब के बीच कुछ इस तरह का मैच देखने को मिला जिसमें चाइना ने खेल भी चाइनीज ढंग से ही खेला। जी हाँ थाईलैंड में खेले गए एक वनडे मैच में सउदी अरब के बनाए 418 रनों के जवाब में चीन की पूरी टीम महज 28 रनों पर ALL-OUT हो गई।

इस तरह चीन की टीम 390 रनों से हार गई। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब कोई टीम वनडे मैच में इतने बड़े अंतर से हारी है। इस मैच की चर्चा पूरी दुनिया में हुई। एशिया डिविजन-1 2017 में यह मैच खेला जा रहा था। 50 ओवर के मैच में सउदी अरब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 418 रन बनाए।

बता दें कि मोहम्मद अफजल ने सबसे ज्यादा 120 रनों का योगदान दिया। निर्धारित 50 ओवर में सउदी अरब की टीम 418 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफजल के अलावा शोएब अली ने 91 रनों की पारी खेली। जवाब में चीन की टीम वर्ल्ड क्रिकेट लीग क्षेत्रीय क्वालीफायर में केवल 28 रन पर ऑलआउट हो गई। सऊदी अरब ने ये मैच 390 रनों से जीत लिया।

चीन की पूरी टीम 12।4 आवेर में 28 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें सबसे ज्यादा 13 रन एक्स्ट्रा के शामिल हैं। चीन का स्कोर इंटरनेशनल क्रिकेट के न्यूनतम स्कोर (35 रन) से सात रन कम है, जो जिम्बाब्वे ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। जहां तक 50 ओवरों के मैच का सवाल है तो सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज अंडर-19 के नाम पर है, जिसकी टीम 2007 में बारबाडोस में 18 रन पर सिमट गई थी।