भूकंप से नेपाल-भारत में 1900 से ज्यादा की मौत, 4718 लोग घायल

Like this content? Keep in touch through Facebook

नेपाल में शनिवार दोपहर को आए जबरदस्त भूकंप में मरने वालों की तादाद अब 1900 तक पहुंच चुकी है और 4718 लोग घायल हैं। नेपाल के गृह मंत्रालय ने इन आंकड़ों की पुष्टि की है।

करीब 35 मिनट के अंदर 9 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। करीब 1 मिनट तक भूकंप के तेज झटके आते रहे। भूकंप के झटकों का केंद्र नेपाल के लामजुम में बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के मद्देनजर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी जिसमें नेपाल को हरसंभव मदद दिए जाने का फैसला लिया गया। भारत की ओर से NDRF की 15 टीमें रविवार तक नेपाल भेजी जाएंगी। भारतीय वायुसेना ने अपने C-130 सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट को भी नेपाल भेजा. नेपाल में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

वहीं पाकिस्तान ने भारत और नेपाल को मदद की पेशकश की है। भारत में भी मौत की खबर आ रही है। अब तक बिहार में 32, उत्तर प्रदेश में 12 और पश्चिम बंगाल में तीन व्यक्ति की मौत हुई है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व नॉर्थ-ईस्ट समेत कई राज्यों में तेज भूकंप आया। भूकंप का पता चलते ही लोग घरों और ऑफिसों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए।

बताया जा रहा है कि भूकंप के सबसे ज्यादा झटके पश्चिम बंगाल में महसूस किए गए। पहली बार झटके लगातार एक मिनट तक महसूस हुए। दोबारा आने वाला भूकंप भी करीब 20 सेकेंड तक रहा। देर रात तक नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। शनिवार सुबह से रात तक 58 भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप के चलते लोग काफी डरे सहमे हुए हैं। सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइड से लेकर घरों के टीवी और अन्य सामान भी हिलते नजर आए। काठमांडू में भूकंप के चलते कई घरों को नुकसान पहुंचा है। तेज भूकंप से नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास परिसर में एक पुरानी इमारत के गिर जाने से दूतावास में काम करने वाले एक भारतीय कर्मचारी की बेटी की मौत हो गई वहीं उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘नेपाल सीमा से लगी बहुत बड़ी पट्टी पर भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई, जो बहुत ज्यादा है। हम सभी हालात का जायजा लेने में लगे हुए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी दिल्ली में हैं। उन्होंने बताया कि वो पटना लौट रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी सूचना दी, ‘सभी संबंधित अधिकारियों से बातचीत की गई है। भूकंप के प्रभाव का जायजा लिया जा रहा है। चीफ सेक्रेटरी क्राइसिस मैनेजमेंट मीटिंग ले रहे हैं।

भूकंप का असर ये रहा कि कोलकाता में मेट्रो सेवा रोक दी गई थी, हालांकि बाद में इसे चालू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लाहौर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार के बेगूसराय में भी भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक महसूस हुए।

भूकंप से प्रभावित हुए यूपी के शहर
यूपी की राजधानी लखनऊ समेत सूबे के अधिकांश हिस्सों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इससे कई शहरों में अफरातफरी मच गई और घबराए लोग अपने-अपने दफ्तरों तथा दुकानों से बाहर निकल आए। मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ में दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर करीब 20 सेकेंड तक भूकम्प के झटके महसूस किए गए. हालांकि विस्तृत पड़ताल जारी है। लखनऊ के अलावा प्रदेश के फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, अमेठी, मैनपुरी, बाराबंकी, गाजियाबाद, हाथरस, गोरखपुर, वाराणसी, सुलतानपुर, रायबरेली समेत अनेक जिलों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए।
जलजले से घबराए लोग अपने-अपने दफ्तरों और प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए और सड़कों पर जमा हो गए, जिससे कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया। हालांकि थोड़ी देर बाद भूकम्प खत्म होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

भूकंप से प्रभावित हुए उत्तराखंड के इलाके
उत्तराखंड में भी हर जगह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे राज्य के लोग दहशत में आ गए। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. आनंद शर्मा ने बताया कि दोपहर 11:41 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 थी और उसका केंद्र नेपाल में था। देहरादून और पिथौरागढ़ सहित उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में कुछ सेकेंड के लिए झटके महसूस किए गए। झटके काफी तेज होने के कारण लोग दहशत में आ गए। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, अभी प्रदेश के किसी हिस्से से बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

पश्चिम बंगाल में भूकंप का हाल
भूकंप से पूरा पश्चिम बंगाल कांप उठा, जिससे लोगों के बीच दहशत फैल गई। कोलकाता मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी डीके दास ने बताया, ‘शहर में और पूर्वी क्षेत्र के अन्य भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हम और ब्योरे का इंतजार कर रहे हैं। कोलकाता के लेक टाउन, साल्ट लेक, डलहौजी और पार्क स्ट्रीट इलाके सहित कई इलाके में भूकंप आया। जिलों से मिली खबर के मुताबिक, पुरुलिया, बांकुरा, बर्धमान, पूर्वी मेदनीपुर और नादिया जिले में भी भूकंप महसूस किया गया। भूकंप के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। हालात की समीक्षा की जा रही हैं।