INDVsNZ: जीत से वनडे सीरीज का आगाज, धर्मशाला में टीम इंडिया की दिवाली

Like this content? Keep in touch through Facebook

धर्मशाला: अपना 900वां अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली है। भारतीय टीम ने रविवार को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला गया। टीम इंडिया ने ऐतिहासिक 900वें वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। भारत ने 191 रन के लक्ष्य को 33.1 ओवर में 4 विकेट पर 194 रन बनाकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने छक्का लगाकर जीत दिलाई। कोहली 81 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। अजिंक्य रहाणे ने 33 (34 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के), तो कप्तान एमएस धोनी ने 21 रन (1 चौका, 1 छक्का) की पारी खेली।

भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही ठहराते हुए न्यूजीलैंड को शुरू से ही बैकफुट पर धकेल दिया। न्यूजीलैंड के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। भारत के लिए पदार्पण मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या और अमित मिश्रा ने तीन-तीन जबकि उमेश यादव और केदार जाधव ने दो-दो विकेट हासिल किए।

टीमें:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, उमेश यादव, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिल गुप्टिल, टॉम लाथम, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, जिमी नीशम, टिम साउदी, मिशेल सैंटनर, डग ब्रेसवेल, ल्यूक रोंची और ईश सोढ़ी।