जानिए, CM योगी ने जारी किया अपना whatsapp नंबर, शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के आते ही कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सरकार क्राइम को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठा रही है।

पहले एंटी रोमियो दल के जरिए स्कूल-कॉलेजों के बाहर लड़कियों से होने वाली खेड़छाड़ पर लगाई और अब सीएम योगी ने ऐसा रास्ता निकाला है जिससे आपकी शिकायत सीधे सीएम तक पहुंचेगी।

योगी का संकल्प: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है , एक बड़ी योजना के साथ हम कार्य प्रारंभ करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश का कोई व्यक्ति चाहे वह किसी तबके या क्षेत्र का हो, कभी भी अपने को उपेक्षित महसूस नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर कार्य कर रही है। कुछ निर्णय लिये लेकिन हो सकता है कि तमाम लोग तमाम प्रकार की बातें कर रहे हों।

योगी ने कहा मैं सबको बताना चाहता हूं कि भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में जो बातें कही हैं, हम अक्षरश: उनका अनुपालन करेंगे।

गुंडे माफिया यूपी छोड़कर चले जाएं : यूपी की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर पहुंचे। वहां उन्होंने अपराधियों को साफ़ शब्दों में कहा है कि सत्ता के संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफ़िया यूपी छोड़कर चलें जाएं, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहें ।

योगी ने जारी किया नंबर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब जनता के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है। इस नंबर पर किसी भी तरह की समस्या या शिकायत की सूचना दर्ज कराई जा सकेगी। साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि दर्ज हुई शिकायतों पर तीन घंटों में कार्रवाई भी की जाएगी। आने वाली सभी शिकायतों पर सीएम योगी की ख़ास नजर रहेगी।

इस सुविधा के लिए मोबाइल नंबर 09454404444 नंबर जारी किया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि जनता अपनी शिकायत इस नंबर पर व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर कर सकती है। अधिकारी तुरंत इस पर एक्शन लेंगे।

उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के महज दस दिनों के अंदर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काम बोलता दिख रहा है। योगी सरकार ने इस दौरान बिना एक रुपया खर्च किए दर्जनों ऐसे फैसले कर दिए हैं, जिनका असर पूरे उत्तर प्रदेश में दिखाई भी देने लगा है।