चीन में भूकंप ने मचाई भयंकर तबाही, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली : मध्य चीन के एक पहाड़ी इलाके में आए 6.5 तीव्रता के भूकंप से 100 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि सरकारी टेलिविजन ने अपनी खबर में 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। आपदा प्रबंधन करने वाले चीन के नैशनल कमिशन ने इस इलाके में रहने वाले लगभग 100 लोगों के इस भूकंप में मारे जाने की आशंका जताई है।

US जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि सिचुआन प्रांत के जिस हिस्से में यह भूकंप आया वह कम आबादी का क्षेत्र है। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। आपदा प्रबंधन करने वाले चीन के नैशनल कमिशन ने इस इलाके में रहने वाले लगभग 100 लोगों के इस भूकंप में मारे जाने की आशंका जताई है। 13,000 से ज्यादा घरों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। न्यूज एजेंसी AFP ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया कि 2010 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर यह बात कही गई है।

सिचुआन प्रांत की सरकार के अधिकारियों ने भी बताया कि भूकंप के कारण हुए भूस्खलन में 100 से ज्यादा पर्यटक फंस गए हैं। इनमें से किसी के भी हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इन पर्यटकों के साथ क्या हुआ, यह अभी पता नहीं लग पाया है।

Related Post

प्रवक्ता के मुताबिक, भूस्खलन में ये सभी पर्यटक दब गए या फिर रास्ता बंद होने की वजह से वे वहां फंसे हुए हैं, यह भी साफ नहीं हो सका है। यह भूकंप भारतीय समय के अनुसार रात करीब 1.20 पर आया। जिस जगह पर यह भूकंप आया है, 2008 में उसी के पास 8.0 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया था। इसमें 87,000 लोग या तो मारे गए या फिर लापता हो गए।

पीपल्स डेली अखबार ने बताया कि बचाव और राहत कार्य के लिए 600 से भी ज्यादा दमकल कर्मचारियों और सैनिकों को तैनात किया गया है। भूकंप प्रभावित इलाके में दूरसंचार व संपर्क के सभी माध्यम कट गए हैं।

ऐसे में हताहतों की संख्या और बाकी नुकसान की सही-सही जानकारी मिलने में समय लग सकता है। इस भूकंप का जहां केंद्र था, वहां ज्यादातर तिब्बती मूलनिवासी रहते हैं। इसके पास ही एक नैशनल पार्क भी है, जो कि पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

Related Post
Disqus Comments Loading...