EC ने SC में दायर किया हलफनामा, VVPAT के साथ होंगे आगामी चुनाव

नई दिल्‍ली : चुनाव आयोग (EC) ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया, जिसमें कहा कि संभवत: अधिकतर आगामी चुनाव VVPAT और EVM के साथ ही होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्‍थगित कर दी।

बता दें कि कोर्ट आगामी चुनावों में ईवीएम के साथ वीवीपीएटी को शामिल करने के लिए कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।

Related Post

गौरतलब है कि  मई में चुनाव आयोग ने स्‍पष्‍ट किया था कि आगामी चुनावों का संचालन VVPAT और EVM दोनों के इस्‍तेमाल से होगा। इसके साथ ही एक बयान जारी कर सभी राजनीतिक दलों को यह साबित करने का चैलेंज भी दिया था कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल समेत कई राजनीतिक दलों के नेता ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की शिकायत कर चुके हैं।

 

Related Post
Disqus Comments Loading...