सचिन तेंडुलकर की तरह है विराट कोहली की खेल की समझ : रवि शास्त्री

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘कप्तान विराट कोहली का क्रिकेट के प्रति समर्पण उन्हें सबसे अलग बनाता है।खेल को लेकर उनकी समझ लीजेण्ड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसी लगती है।’

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली, हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऐसे में खेले जाने वाले अंतिम दो मुकाबले टीम इंडिया के लिए अहम माने जा रहे हैं।

इसी बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कप्तान विराट कोहली का क्रिकेट के प्रति समर्पण उन्हें सबसे अलग बनाता है।खेल को लेकर उनकी समझ लीजेण्ड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसी लगती है।

गौरतलब है कि इंग्लैडं के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं सीरीज में अब तक वे दो शतक जड़ चुके है और उन्होंने 73.33 की औसत से 440 रन बनाए।

स्काई स्पोर्ट्स के लिए माइक अथर्टन को दिेए गए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली खेल को लेकर काफी जूनुन है। उन्हें बल्लेबाजी करना बेहद ही पसंद है। साथ ही खेल के प्रति उनकी लगन देखते हुए बनती है।

अपनी बात को जारी रखते हुए मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि मैंने अब तक इस तरह का कोई और क्रिकेटर नहीं देखा है। तैयारी, परिस्थितियों को ध्यान में रखने के लिहाज से मैं उन्हें लीजेण्ड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की श्रेणी में रखूंगा, वह जिस तरह से योजना बनाते हैं और खेल का प्रदर्शन दिखाते हैं। वह काफी काबिलेतारीफ है।

गौरतलब है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में अब आखिरी के दो मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाले हैं। वहीं बात अगर शुरूआती दो मैचों में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर की जाए तो वह कुछ खास नहीं रही। इसका कारण टीम के ज्यादातर बल्लेबाज और गेंदबाज शुरूआती दो टेस्ट मैचों में इंग्लैडं के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे, हालांकि तीसेर टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल कर ली।